मध्य विद्यालय पाथरडीह कोलवाशरी में परिसर में स्थित पुराने भवन की छत गुरुवार को जोरदार आवाज के साथ गिर गयी. इस कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये. हालांकि घटना के समय जर्जर भवन में कोई नहीं था. मामले को लेकर अब भी ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. यहां बच्चे पढ़ते हैं, गलती से भी कोई बच्चा जर्जर भवन आ गया, ताे यह खतरनाक है. घटना के बाद स्कूल एचएम श्वेता कुमारी ने मामले की जानकारी विभाग को दी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 110 बच्चे नामांकित है. सुचारू रूप से पढ़ाई हो रही है. विद्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवन शिक्षकों के लिए परेशानी बनी हुई है. बच्चों को बार-बार जर्जर भवन की ओर जाने से रोका जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें