Dhanbad News : विद्यालय परिसर में मौजूद जर्जर भवन की छत गिरी

मध्य विद्यालय पाथरडीह कोलवाशरी : अब भी ध्यान हीं दिया गया, तो हो सकता है बड़ा हादसा

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 4, 2025 1:39 AM
an image

मध्य विद्यालय पाथरडीह कोलवाशरी में परिसर में स्थित पुराने भवन की छत गुरुवार को जोरदार आवाज के साथ गिर गयी. इस कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये. हालांकि घटना के समय जर्जर भवन में कोई नहीं था. मामले को लेकर अब भी ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. यहां बच्चे पढ़ते हैं, गलती से भी कोई बच्चा जर्जर भवन आ गया, ताे यह खतरनाक है. घटना के बाद स्कूल एचएम श्वेता कुमारी ने मामले की जानकारी विभाग को दी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 110 बच्चे नामांकित है. सुचारू रूप से पढ़ाई हो रही है. विद्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवन शिक्षकों के लिए परेशानी बनी हुई है. बच्चों को बार-बार जर्जर भवन की ओर जाने से रोका जाता है.

पूर्व में दी गयी सूचना :

जिले में कई विद्यालयों में हैं जर्जर भवन :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version