Dhanbad News: मुंडा धौड़ा में बने गोफ का दायरा बढ़ा, दहशत

प्रभावित लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा प्रबंधन

By OM PRAKASH RAWANI | July 6, 2025 1:38 AM
an image

Dhanbad News: प्रभावित लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट कर रहा है प्रबंधन Dhanbad News: बीसीसीएल एकेडब्लूएमसी कोलियरी में संचालित मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना के पैच के समीप केशलपुर मुंडा धौड़ा में बने गोफ का दायरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि प्रबंधन ने गोफ स्थल की लाल फीता से घेराबंदी करा दी है. गोफ का दायरा बढ़ने से लोग दहशत में है. सहायक खान प्रबंधक हरिराम चौहान, नागदेव यादव, ओवरमैन रौशन कुमार घटनास्थल का जायजा लिया. लोगों को वहां से दूर रहने की सलाह दी है. प्रबंधन गोफ स्थल के समीप रह रहे प्रभावित लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रभावित माधो यादव, गुड्डू यादव, दिलीप यादव,राजेश यादव, तेतरी देवी के अलावा कारू यादव, प्रकाश रवानी के घरों के सामानों को रामकनाली कोलियरी डिस्पेंसरी में शिफ्ट करा दिया गया है. प्रभावित परिवार के लोग प्रबंधन के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. लोगो को कहना है कि यहां के 23 घरों को कतरी नदी किनारे मां काली मंदिर के समीप पड़े खाली जगह पर बसाया जाये. सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव ने बताया कि रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समीप खाली जमीन का समतलीकरण कराया गया है. वहां केशलपुर कुम्हार बस्ती के 50 परिवार को बसाने के लिये स्थल चिह्नित किया गया है. फिलहाल अधिक प्रभावित लोगो को अस्थायी तौर पर रामकनाली कोलियरी डिस्पेंसरी में शिफ्ट कराया जा रहा है. प्रभारी पीओ जयंत कुमार ने बताया कि शीघ्र सभी प्रभावितों को दूसरे जगह शिफ्ट कराया जायेगा. शुक्रवार केशलपुर मुंडा धौड़ा के सामने गोफ बन गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version