Dhanbad News: बैंकों के शटर गिराकर की गयी लोगों की जांच

आये दिन शहर में हो रही छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया.

By ASHOK KUMAR | May 8, 2025 2:10 AM
feature

धनबाद.

हाल के दिनों में बैंक से रुपया लेकर जाते कई लोगों के साथ छिनतई की घटनाएं हुईं. इसमें कई बार देखा गया है कि अपराधी बैंक के अंदर ग्राहक बनकर जाते हैं और लोगों पर नजर रखते हैं. जैसे ही कोई ग्राहक मोटी राशि लेकर बाहर निकलता है, गिरोह के लोग बाहर उसके साथ छिनतई करते हैं. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया.

लोगों के आई कार्ड चेक किये

बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बुधवार को बैंक मोड़ स्थित एसबीआई, केनरा बैंक, आइसीआइसीआई बैंक, मुथूट फाइनेंस समेत सभी बैंकों के शटर गिराकर बैंक में उपस्थित लोगों की जांच की. इस दौरान उपस्थित लोगों के आई कार्ड चेक कर उनके बैंक आने के कारण के संबंध में पूछताछ की गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंकों का इमरजेंसी एलार्म सिस्टम बजाकर पुलिस ने जांच की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश भी दिये. जांच के दौरान एसबीआई मुख्य शाखा के प्रवेश द्वार पर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो लोगों को पहचान सुनिश्चित करने के लिए थाना लाया गया. एटीएम/बैंकों के आसपास खड़े लोगों की तलाशी लेकर उन्हें बेवजह बैंक/ एटीएम के पास खड़े नहीं रहने की कड़ी हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version