Dhanbad News : घर बनाने के लिए जमीन बेच कर दोनों भाइयों ने रखा था पैसा, चोर ले भागे

Dhanbad News : घर बनाने के लिए जमीन बेच कर दोनों भाइयों ने रखा था पैसा, चोर ले भागे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 16, 2025 7:29 PM
feature

तोपचांची थाना अंतर्गत कोड़ाडीह गांव का मामला, नगदी के अलावा गहने भी चुराये

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के प्रधानखंता पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो भाइयों संजय मंडल व भरत मंडल के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. संजय मंडल ने बताया कि रात को घर के सभी 11 सदस्य छत पर सोने चले गये. नीचे एक कमरे में संजय के बड़े भाई नेपाल मंडल सोए हुए थे. चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया, उसके बाद संजय मंडल तथा भरत मंडल के घरों में लगे तालों को छिटकनी समेत कबाड़ कर अलमारी तथा बक्सा को तोड़ा. फिर उसमें रखे रुपये, आभूषण तथा कपड़े चुरा कर फरार हो गये. अलसुबह भरत मंडल की छोटी बेटी नीचे आयी, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताला टूटा हुआ है. उसे देख शोर मचाना शुरू किया. उसकी आवाज सुनकर छत पर सोये घर के सभी सदस्य नीचे आये.

एक भाई ने थाने में की शिकायत

इस संबंध में संजय मंडल ने थाना में चोरी की घटना की शिकायत दी है. आवेदन में संजय ने बताया कि चोरों ने एक लाख रुपया नगद तथा सोना के आभूषण चोरी कर ली है. जमीन बेचकर घर बनाने के लिए पैसा अलमारी में रखा था, चोर ले भागे. इसी तरह भरत मंडल के आवास से भी रुपये और आभूषण लेकर चोर भागे हैं, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की. दोनों ही गरीब परिवार से आते हैं, हाल ही में घर बनाने के लिए जमीन बेची थी.

कोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version