इसीआर ने मिशन रफ्तार के तहत शुक्रवार को 412 किमी लंबे ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रधानखंता तक अप व डाउन लाइन पर अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया. इस दौरान चार घंटे सात मिनट में यह ट्रेन डीडीयू से धनबाद पहुंच गयी. डीडीयू से ट्रेन 10.47 बजे खुलकर 12.34 बजे गया पहुंची. इसके बाद ट्रेन गया से 12.44 बजे खुलकर धनबाद दोपहर 2.40 बजे पहुंची. इसके बाद धनबाद से यह ट्रेन 3.43 बजे खुलकर 5.34 बजे पहुंची. वहां से 5.44 बजे खुलकर 7.24 बजे डीडीयू पहुंची. जीएम छत्रसाल सिंह के नेतृत्व में हुए स्पीड ट्रायल के सफल होने के साथ ही पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों में एक और अध्याय जुड़ गया है. यह रेलवे की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, साथ ही यह भविष्य में तेज और सुरक्षित यात्रा का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. स्पीड ट्रायल के दौरान पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया तक डीडीयू डीआरएम राजेश गुप्ता तथा गया से प्रधान खांटा तक धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय व निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें