धनबाद सहित पूरे राज्य में परिवहन विभाग की वेबसाइट बीते चार दिनों से बाधित है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरटीओ कार्यालय आने वाले लोगों की शिकायत है कि वेबसाइट से कोई भी जरूरी फॉर्म डाउनलोड नहीं हो पा रहा है. जिन्होंने लाइसेंस आदि के लिए आवेदन किया है, उनका फॉर्म भी डाउनलोड नहीं हो रहा है. इस वजह वे ड्राइविंग टेस्ट का स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फिटनेस व डुप्लीकेट लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं में आ रही है. कई लोगों ने पहले से स्लॉट बुक कर रखा है, लेकिन वेबसाइट से फॉर्म और रसीद नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया अधूरी रह जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें