Dhanbad News : पूरे विश्व में गूंजा भारतीय सेना के शौर्य का तहलका

कलाकार संघ व डीडीपीटीए ने निकाली सैनिक सम्मान तिरंगा यात्रा, बोले वक्ता

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 17, 2025 1:43 AM
feature

कलाकार संघ व धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक सैनिक सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में मुख्य रूप से कलाकार संघ के संरक्षक रणविजय सिंह, कलाकार संघ के संरक्षक व श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह शामिल हुए. रणविजय सिंह ने कहा भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में घुसकर तमाम आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर लिया है, जिससे भारतीय सेना के शौर्य का तहलका पूरे विश्व में गूंजा. द कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी और उनके साथी कलाकारो के द्वारा देशभक्ति गीतों से देश के वीर जवानों को याद किया. उदय प्रताप सिंह ने कहा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को उड़ाने का भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. यह बहुत ही गर्व की बात है. मौके पर कलाकार संघ के सह सचिव कृपांसु कुमार, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, शाखा प्रभारी जितेंद्र जीतू, मिंटू, मनमोहन,गिरजा किशोर, मुन्ना सिन्हा सहित कई सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version