Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News: युवक की मौत, आठ घंटे निरसा-चिरकुंडा रोड जाम

Dhanbad News: युवक की मौत, आठ घंटे निरसा-चिरकुंडा रोड जाम

0
Dhanbad News: युवक की मौत, आठ घंटे निरसा-चिरकुंडा रोड जाम

Dhanbad News: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कालीमंडा में सुबह नौ बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार टिंकु दुबे (35) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. ट्रैक्टर पर उसे बांधकर जलाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास दलबल के साथ पहुंचे और चालक को बचा कर ओपी ले गये. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर निरसा-चिरकुंडा सड़क को जाम कर दिया.

तीन वाहनों का लोगों की शीशे तोड़े

इस दौरान लोगों ने दो कार व एक टेंपो का शीशा तोड़ दिया. लोगों को आक्रोश को देखते हुए चिरकुंडा थानेदार रामजी राय, पंचेत प्रभात राय, मैथन प्रभारी आकृष्ट अमन, कालूबथान प्रभारी नीतीश मिश्रा, एमपीएल ओपी के अजय सिंह दलबल के साथ पहुंचे. सूचना पाकर सीओ कृष्ण कुमार मरांडी व चिरकुंडा इंस्पेक्टर पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशीत लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग किसी की बात बात सुनने का तैयार नहीं थे. सूचना पर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी. मुखिया अजय रामल झामुमो के लखी सोरेन, बीसीकेयू के रामजी यादव पहुंचे. जनप्रतिनिधियों व पुलिस के बीच कई बार वार्ता हुई. लेकिन सहमति नहीं बनी. मृतक के परिजन को नौकरी देने व ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. बाद में एक लाख रुपये मुआवजा देने, राज्य सरकार से आपदा लाभ, मृतक की पत्नी को अबुआ आवास व विधवा पेंशन के अलावा मृतक की बच्चियों का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटा. इस दौरान करीब आठ घंटे तक रोड जाम रहा. वार्ता के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version