Home झारखण्ड रांची ranchi news : रांची विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारी, पहले दिन 1404 विद्यार्थियों ने लिए अंग वस्त्र व गेट पास

ranchi news : रांची विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारी, पहले दिन 1404 विद्यार्थियों ने लिए अंग वस्त्र व गेट पास

0
ranchi news : रांची विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारी, पहले दिन 1404 विद्यार्थियों ने लिए अंग वस्त्र व गेट पास

रांची. रांची विवि का 38वां दीक्षांत समारोह के सात मार्च को है. इसमें शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के बीच सोमवार से अंग वस्त्र और गेट पास का वितरण शुरू हुआ. पहले दिन 1404 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त किये. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी व पीजी कॉमर्स में पांच मार्च तक 10 काउंटर बनाये गये हैं. पहले दिन गोल्ड मेडल के लिए 31 विद्यार्थी, कॉमर्स के 150, वोकेशनल के 173, एमएससी के 193, पीएचडी/डी लिट/एमबीए के 92 और एमए के 765 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास लिया. 28 फरवरी को आवेदन करनेवाले विद्यार्थी मंगलवार व बुधवार को शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय में स्थित परीक्षा विभाग में 11 बजे से अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्य में अर्जुन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार के नेतृत्व में लगभग 40 कर्मचारी जुटे हुए हैं. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा व परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

विकसित भारत युवा संसद-2025 के लिए करायें रजिस्ट्रेशन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक युवा जिनकी उम्र 24 फरवरी 2025 को 18-25 वर्ष हो, अपना रजिस्ट्रेशन माई भारत पोर्टल पर करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ मार्च है. इस वर्ष विकसित भारत युवा संसद के सभी राउंड भौतिक रूप से आयोजित किये जाएंगे. इस आयोजन का उद्देश्य युवा आवाज को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने, नीति निर्माताओं के साथ बातचीत करने और भारत की विकास यात्रा में सार्थक योगदान देने के लिए एक औपचारिक मंच उपलब्ध कराना है. युवा संसद के आयोजन के लिए देशभर के सभी जिलों को सम्मिलित करते हुए 300 नोडल जिले बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version