Dhanbad News : अमलाबाद ओपी क्षेत्र के महाल गांव निवासी नव बनर्जी के पुत्र विशाल बनर्जी (32 वर्ष) शुक्रवार की शाम बिरसापुल से दामोदर नदी में कूद गया. पिता के अनुसार विशाल का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह बाइक संख्या जेएच 09 एएस 6257 लेकर लगभग 3 बजे घर से निकला था. शाम 5.30 बजे सूचना मिली कि मोटर साइकिल बिरसा पुल पर खड़ी है. जब आ कर देखा तो पुलिस ने बताया कि उनका पुत्र मोटर साइकिल खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने काफी खोजबीन की. देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. बताया जाता है कि विशाल की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. उसका एक छोटा बच्चा भी है.
संबंधित खबर
और खबरें