चोरी की चायपत्ति रखने का आरोपी सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखूंटी निवासी संदीप सिंह उर्फ साहब को अदालत ने मंगलवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी की अदालत में यह मामला 15 वर्षों से लंबित था. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अंशु श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी के खिलाफ झरिया थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. तत्कालीन थाना प्रभारी नसरुल्लाह खान ने 29 दिसंबर 2010 को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा था कि उन्हें गोपनीय संदेश मिला कि प्रमोद अग्रवाल नामक व्यक्ति ने चोरी की चाय की थैलियां रखी हैं और खुदरा में बेच रहा है. छापेमारी करने पर उसकी दुकान से ऐसा कुछ नहीं मिला लेकिन उसने खुलासा किया कि उसने मो. हाफिज खान उर्फ चीकू के घर ऊपर कुल्ही झरिया में चाय की थैलियां रखी हैं और वहां से 290 चाय की थैलियां जब्त की गयीं. प्रमोद अग्रवाल ने यह भी कहा कि उसने संदीप सिंह से छह लाख रुपये की असली थैलियां खरीदी थीं. संदीप के घर की तलाशी लेने पर पुलिस द्वारा जब्त की गयीं चायपत्ति की थैलियां भी जब्त की गयीं. अभियोजन पक्ष अदालत में मामला साबित करने में विफल रहा. इससे पूर्व दो आरोपी इस मामले में रिहा किये जा चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें