Dhanbad News: व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
Dhanbad News: भौंरा ऊपर बाजार में 17 जून की रात हुई थी घटना
By OM PRAKASH RAWANI | June 25, 2025 1:11 AM
Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा उपर बाजार मारवाड़ी पट्टी निवासी व्यवसायी स्व पवन अग्रवाल उर्फ टुनू के बंद घर में 17 जून को हुई लाखों की टायर चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चुराये गये सामान के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को भौंरा ओपी परिसर में जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार व भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि 17 जून 2025 को व्यवसायी स्व पवन अग्रवाल की पत्नी मीरा अग्रवाल ने लिखित आवेदन दिया था. इसमें कहा था कि वह कुछ दिन पहले अपनी बेटी के पास दिल्ली गयी थी. घर बंद था. जब वह घर वापस लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा व ताला टूटा हुआ था और घर से सोनी की चेन, कानबाली, चांदी सिल्ली, सिक्का, इन्वर्टर, बैटरी, लैपटॉप, पीतल के बर्तन गायब थे. शिकायत के बाद जोड़ापोखर (भौंरा ओपी) थाना कांड संख्या 59 /2025 दिनांक 17.06 25 धारा 305 / 331 बीएनएस दर्ज किया गया. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने कांड का उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था.
टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों तक पहुंची पुलिस
टीम ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए गुप्त सूचना पर भौंरा भपर बाजार निवासी सैयद शहनवाज अंसारी (34) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने सहयोगी भौंरा बाजार ग्वाला पट्टी निवासी रौनिक उर्फ रौनक यादव के साथ कांड को अंजाम दिय. चोरी का कुछ सामान रौनक यादव के पास है और कुछ ज्वेलरी को स्थानीय ज्वेलरी दुकान में बेचा है. गिरफ्तार सैयद शहनवाज अंसारी के निशानदेही पर ज्वेलरी दुकान से सामान बरामद किया गया. भौंरा 19 नंबर निवासी दुकानदार गोविंद कुमार (25) पिता गौरीशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी रौनक यादव फरार है. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चांदी का सिल्ली 1.2 केजी, सोना की एक चेन, सोना की एक जोड़ी कानबाली, इन्वर्टर व बैटरी, एक लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया. सैयद शहनवाज 2015 में बाइक चोरी व मारपीट, छिनतई का भी आरोपी है. पुलिस टीम में जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, भौंरा ओपी के पुअनि संतोष कुमार, सअनि फगुआ उरांव,बासुदेव दास, सअनि बानेश्वर उरांव, आरक्षी भुपेंद्र कुमार निराला, सुनील कुमार रविदास शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .