Dhanbad News: टीबी के खिलाफ सामूहिक प्रयासों में और तेजी लाने की है जरूरत : डीपी

Dhanbad News: बीसीसीएल : सेंट्रल अस्पताल में ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ कार्यक्रम का आयोजन

By MANOJ KUMAR | March 25, 2025 2:18 AM
an image

Dhanbad News: केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में सोमवार को विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के समापन दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस अभियान में किये गये प्रयासों को साझा करना था. अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया ने टीबी के खिलाफ सामूहिक प्रयासों को और तेजी से आगे बढ़ाने का आह्वान किया. कहा कि टीबी मुक्त भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हम सभी मिलकर जागरूकता फैलायेंगे और इलाज के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे.

संस्थान व समाज के मिल कर काम करने से बड़े बदलाव संभव :

कफ के 660 नमूने में 32 नमूनों में टीबी की हुई पुष्टि :

टीबी चैंपियंस व योद्धा हुए सम्मानित :

इस कार्यक्रम में टीबी को मात देने वाले मरीजों (टीबी चैंपियंस), टीबी का इलाज करा रहे मरीजों (टीबी योद्धाओं), डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, वालंटियर्स और अन्य संबंधित कर्मियों काे सम्मानित किया गया. मौके पर जनसंपर्क विभाग के प्रमुख उदयवीर सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक जागरूकता रैली निकली गयी. रैली को सफल बनाने में स्वास्थकर्मियों व आम नागरिकों का योगदान रहा. रैली में लोगों को टीबी की बीमारी से जुड़ी कई जानकारियां दी गयी व इसके रोकथाम व इलाज को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान यक्ष्मा विभाग के पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिनका लाभ मरीजों को मिल रहा है. वर्तमान में जिले में लगभग 3,800 टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है. रैली में जिला यक्ष्मा सुपरवाइजर कौशलेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी मधुरेंद्र सिंह, उमेश कुमार, वी ठाकुर, ओमप्रकाश, संजय जायसवाल, जावेद अंसारी समेत स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version