Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

Dhanbad News: आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद इलाज कराने पहुंचे थे दोनों पक्षों के घायल

By OM PRAKASH RAWANI | July 27, 2025 1:39 AM
an image

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में शनिवार की दोपहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान इमरजेंसी में मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लगभग आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लात और घूसे चलाते दिखे. सूचना पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. तब मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार गोंदुडीह ओपी क्षेत्र के छोटा खरीकाबाद के रहने वाले एक ही परिवार के दो पक्षों में शनिवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए. सभी अपना इलाज कराने के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग भिड़ गये.

थाने में दोनों पक्ष के बीच सुलह

एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में मारपीट की घटना के बाद सरायढेला पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. एक पक्ष में दयाराम दास समेत अन्य शामिल थे. वहीं दूसरे पक्ष में रोशन कुमार दास समेत परिवार के अन्य सदस्य थे. अस्पताल में दोनों पक्ष के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद छोटा खरीकाबाद के रहने वाले स्थानीय लोग भी थाना पहुंचे. स्थानीय लोगों की पहल पर दोनों पक्ष के बीच सुलह करायी गयी. दोनों पक्ष ने थाने में बांड भरकर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version