कोर्ट मोड़ के समीप जेबीवीएनएल द्वारा बिछायी गयी अंडरग्राउंड केबल में खराबी के कारण बुधवार को हीरापुर सबस्टेशन संबंधित विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. केबल में आयी खराबी की वजह से विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को 11 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 10 बजे कोर्ट रोड के समीप यूजी केबल पंक्चर हो गया. इससे पार्क मार्केट, हटिया, हरि मंदिर रोड, अजंतापाड़ा, नॉर्थ लोका टैंक, झारखंड मैदान, चीरागोड़ा, भिस्तिपाड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, माडा कॉलोनी, प्रेम नगर समेत अन्य इलाकों की बिजली गुल हो गयी. रात के लगभग 12 बजे खराबी का पता चला. रात में मरम्मत कार्य नहीं हो सका. बुधवार की सुबह मरम्मत शुरू हुई. दिन के लगभग 11 बजे खराबी को दूर कर प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाइ शुरू की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें