बलियापुर रोड में जेबीवीएनएल के केबल में आयी खराबी की वजह से शुक्रवार की शाम गुल बिजली शनिवार को लगभग 21 घंटे बाद लौटी. इस दौरान सारायढेला के कुसुम विहार सबस्टेशन से निकलने वाले ढांगी फीडर अंतर्गत इलाकों के उपभोक्ता प्रभावित हुए. नाली निर्माण को लेकर जेसीबी से गड्ढा करने के दौरान शुक्रवार की शाम जेबीवीएनएल का केबल क्षतिग्रस्त हो गया था. शुक्रवार को खराबी का पता नहीं चल पाया. मरम्मत के बाद शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे ढांगी फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान गोल बिल्डिंग से बलियापुर रोड व करमाटांड़ के इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें