Power Cut in Dhanbad| मंगलवार (8 अप्रैल) को धनबाद शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली गुल रहेगी. ऐसे में उपभोक्ताओं को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. डीवीसी ने मेंटेनेंंस के लिए मंगलवार को अपने पुटकी ग्रिड से निकलने वाले सभी फीडरों से सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखने की घोषणा की है. इससे जेबीवीएनएल के 5 सबस्टेशन को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इनमें पुटकी, गोधर, जामाडोबा, जोड़ाफाटक व भूली सबस्टेशन शामिल हैं. पांच सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बंद रहने से बड़ी आबादी प्रभावित रहेगी. हालांकि, जेबीवीएनएल जरूरत अनुसार दूसरे सबस्टेशन से बिजली लेकर प्रभावित इलाकों में रोटेशन के आधार पर सप्लाई करने की तैयारी में जुटी है. इसकी जानकारी जेबीवीएनएल, धनबाद के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें