Dhanbad Power Cut: 5 सब स्टेशन में कल सुबह से शाम तक 9:30 घंटे बंद रहेगी बिजली

Dhanbad Power Cut: धनाद शहर में कल यानी 8 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को 9:30 घंटे बिजली बाधित रहेगी. सुबह 7:30 बजे से शाम के 5 बजे तक सब स्टेशन में मेंटेनेंस के लिए डीवीसी ने बिजली कटौती करने की घोषणा की है. जेबीवीएनएल के 5 सबस्टेशन पुटकी, गोधर, जामाडोबा, जोड़ाफाटक और भूली से बिजली की सप्लाई ठप रहेगी.

By ASHOK KUMAR | April 7, 2025 1:10 AM
an image

Power Cut in Dhanbad| मंगलवार (8 अप्रैल) को धनबाद शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली गुल रहेगी. ऐसे में उपभोक्ताओं को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. डीवीसी ने मेंटेनेंंस के लिए मंगलवार को अपने पुटकी ग्रिड से निकलने वाले सभी फीडरों से सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखने की घोषणा की है. इससे जेबीवीएनएल के 5 सबस्टेशन को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इनमें पुटकी, गोधर, जामाडोबा, जोड़ाफाटक व भूली सबस्टेशन शामिल हैं. पांच सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बंद रहने से बड़ी आबादी प्रभावित रहेगी. हालांकि, जेबीवीएनएल जरूरत अनुसार दूसरे सबस्टेशन से बिजली लेकर प्रभावित इलाकों में रोटेशन के आधार पर सप्लाई करने की तैयारी में जुटी है. इसकी जानकारी जेबीवीएनएल, धनबाद के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने दी.

इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली

33/11 केवीए पुटकी : पुटकी बाजार, कपुरिया, मुनीडीह, लोयाबाद पावर हाउस व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र.

33/11 केवीए गोधर : बैंक मोड़, मटकुरिया, वासेपुर, नया बाजार, कतरास रोड, झरिया रोड, खरकाबाद, केंदुआ, करकेंद व अन्य इलाके.

33/11 केवीए जामाडोबा : संपूर्ण झरिया क्षेत्र की बिजली रहेगी बाधित.

33/11 केवीए जोड़ाफाटक : पुराना बाजार, धनसार, पथराकुल्ही, गांधी रोड, गांधी नगर, मनईटांड़, गोल बिल्डिंग, बरमसिया, कृष्णापुरी, बस्ताकोला, चांदमारी समेत अन्य.

33/11 केवीए भूली : पांडरपाला, आजाद नगर, भूली बाइपास रोड, भूली टाउनशीप समेत अन्य इलाके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version