धनबाद के सभी मतदान केंद्रों पर तीन कतार लगेगी : एसडीएम

न्यू टाउन हॉल में धनबाद विधानसभा के 458 मतदान केंद्र के बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 6:57 PM
feature

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए न्यू टाउन हॉल में धनबाद विधानसभा के 458 मतदान केंद्र के बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. उनको महिला, पुरुष, सीनियर सिटीजन, पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी), दृष्टिबाधित मतदाता, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप, वोटर कार्ड के अलावा आयोग द्वारा प्रमाणित अन्य 12 दस्तावेज, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, फर्नीचर, शेड, क्यू मैनेजमेंट, साइनेज लगाना, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटना इत्यादि के बारे में जानकारियां दी गयी.

पीठासीन पदाधिकारियों को दिया 2 बीयू कनेक्ट करने का प्रशिक्षण :

बीएलओ मतदाताओं के बीच बांटेंगी वोटर पर्ची :

धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने कहा कि मतदान केंद्र में महिला, पुरुष एवं दिव्यांग व सीनियर सिटीजन मतदाताओं सहित तीन लाइन रहेगी. दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन मतदाताओं को अधिक देर तक लाइन में खड़ा नहीं करना है. बीएलओ को मतदान केन्द्र के बाहर रहकर कतार प्रबंधन में मतदाताओं को सहयोग प्रदान करना है. साथ ही उन्होंने बीएलओ को स्वयं मतदाताओं के बीच वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटने का निर्देश दिया. इस दौरान एईआरओ सह अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद पल्लवी सिन्हा, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version