Dhanbad News: मैथन से आइआइटी आइएसएम तक होगी चाक-चौबंद व्यवस्था

राष्ट्रपति के धनबाद दौरे को लेकर डीसी-एसएसपी ने पश्चिम बंगाल की सीमा से आइआइटी आइएसएम तक सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व अतिक्रमण स्थिति का निरीक्षण किया.

By ASHOK KUMAR | July 29, 2025 1:49 AM
an image

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम धनबाद में एक अगस्त को आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है. सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर (मैथन) से लेकर आइआइटी आइएसएम तक पूरे मार्ग का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, एनएचएआइ और दुर्गापुर के अधिकारी समेत दोनों राज्यों के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

हर स्तर पर सुरक्षा, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर सख्त निगरानी

बारिश को देखते हुए वैकल्पिक रूट का भी निरीक्षण

जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए दुर्गापुर अंडाल एयरपोर्ट से धनबाद तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का गहन निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि हर परिस्थिति के लिए वैकल्पिक रूट तैयार रहे, ताकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोई रुकावट न हो.

आइआइटी आइएसएम परिसर की तैयारियों का लिया जायजा

जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, अतिक्रमण हटाना और वैकल्पिक रूट की तैयारी पर लगातार नजर रखी जा रही है. कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला सतत रूप से काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version