Dhanbad News : तोपचांची में चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़ा, दो घर से ले भागे नगदी समेत ढाई लाख की संपत्ति
Dhanbad News : तोपचांची में चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़ा, दो घर से ले भागे नगदी समेत ढाई लाख की संपत्ति
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 7, 2025 7:32 PM
Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के खेसमी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों से नगदी तथा जेवरात समेत करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. भुक्तभोगी अमरनाथ मंडल ने थाना में शिकायत की है, जबकि सुमन मंडल ने अब तक शिकायत नहीं की है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. अमरनाथ मंडल ने बताया कि पड़ोसी मंटू मंडल रात पौने दो बजे शौच जाने के लिए अपना घर का दरवाजा खोलने गया, तो उसे पता चला कि मेरे घर का दरवाजा बाहर से बंद है. उसके पिता आनंद मंडल अपने दूसरे मकान में सो रहे थे. मंटू ने बाहर से दरवाजा खोलने के लिए अपने पिता को कॉल कर बुलाया. उसके बाद अमरनाथ मंडल के घर में चोरी होने का खुलासा हुआ. दरवाजा का एक पल्ला क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोर अमरनाथ के घर से एक बक्सा लेकर गये थे, जो सुबह तालाब के पास फेंका हुआ मिला.
चहारदीवारी बनाने के लिए अमरनाथ ने रखे थे पैसे
अमरनाथ के अनुसार उसके घर से दो हजार आठ सौ रुपये नगद, सोना का लॉकेट, चांदी की चेन समेत कई आवश्यक कागजात की चोरी हुई है. वहीं सुमन मंडल ने बताया कि घर का ताला तोड़कर चोर अटैची ले भागे हैं. उसमें सोना की कानबाली, नाकबेसर, चांदी की चेन, पायल तथा 60 हजार रुपये नकद ले भागे हैं. इस दौरान चोरों ने 11 घरों में बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. चोरों ने आयन मंडल, किस्टो मंडल तथा रुक्मिणी देवी के घर का दरवाजा तोड़ दिया. उक्त तीनों के घर कुछ नहीं मिला, तो चोरों ने आयन के घर में बिस्किट खाया और पानी पीकर चला गया. अमरनाथ घूम-घूमकर सब्जी बेचता है. वह पाई-पाई रुपये बचाकर बाउंड्रीवाल करने के लिए रुपये रखा था. वह अपनी स्थिति का बयां करते वक्त रो पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .