महुदा थाना अंतर्गत तारगा बस्ती में सोमवार की रात अपराधियों ने गांव के तीन घरों का ताला तोड़ा. उनमें छोटेलाल नापित व किष्टो कुम्हार के घर से तो उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा, परंतु एक घर में एक ही परिवार के तीन भाइयों के कमरों का ताला तोड़कर लगभग दो लाख नगद व चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले भागे. चोरी गये जेवरातों में सोने का हार, चेन, अंगुठी, कानबाली व चांदी के पायल आदि शामिल हैं. एक भाई के कमरे से सूटकेस में रखी कीमती साड़ियां भी चुरायी गयी. सुबह जब चारो भाई जागे, तो सभी के कमरे की छिटकनी बाहर से बंद थी. थोड़ी दूरी पर पुराने घर में रह रहे एक भाई लालू नापित को फोन से बुलाकर दरवाजा खुलवाया, तो वे बाहर निकले. बाहर निकलने पर पता चला कि सभी के बंद कमरों का ताला टूटा हुआ है और नगदी व जेवरात गायब है. इस संबंध में तारू नापित ने महुदा थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वे भाई राजू नापित, बाबूलाल नापित एवं भतीजा विष्णु नापित अपने कमरों में ताला मारकर दूसरे कमरों में सो गये. सुबह भाई के दरवाजा खोलने पर बाहर निकले तो देखा कि सभी ताले टूटे हुए हैं. जांच की, तो पता चला कि अलमारी तोड़कर 70 हजार नगद व 60 हजार का सोने-चांदी के जेवरात, राजू नापित के कमरे से एक लाख 10 हजार नगद व 2 लाख 50 हजार के जेवरात, भतीजा विष्णु कुमार के कमरे से 40 हजार रुपये का जेवरात गायब है. सभी कमरों का बड़ा बक्सा (ट्रंक) का ताला भी दूटा है और पलंग पर सारा सामान बिखरा पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें