Dhanbad News : झारखंड विद्युत विभाग का करीब 50 मीटर एल्यूमिनियम ओवरहेड तार चोरों ने काट लिया है. हालांकि घटना से विद्युतापूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. लेकिन विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि एकड़ा शिव मंदिर के पीछे विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट का तार पोल से जुड़ा हुआ था. तार में पहले से ही विद्युत आपूर्ति बंद थी. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने तार काट लिया है. विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं है. मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें