Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी खदान में शनिवार की देर शाम खदान के अंदर चोर के घुसने की खबर से मजदूरों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची सीआइएसएफ की टीम ने प्रबंधन के साथ मिलकर एक अपराधी को केबल के साथ पकड़ लिया. मामले की सूचना मिलने पर मधुबन पुलिस भी महेशपुर खदान पहुंच कर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया.
पकड़ा गया युवक कोलकर्मी का पुत्र
प्रबंधन व सीआइएसएफ की संयुक्त कार्रवाई : बताया जाता है कि बिजली गुल रहने के कारण खदान में अंधेरा छाया था. मौके का फायदा उठाते हुए कई युवक केबल चोरी करने खदान में घुस गये. मजदूरों को खदान के अंदर चोरों के होने की जानकारी मिलने पर सभी खदान के बाहर आ गये और घटना की जानकारी प्रबंधन व सीआइएसएफ को दी. प्रबंधक नारायण हांसदा व सीआइएसएफ की टीम के साथ लगभग 9.30 बजे खदान के अंदर गये. वहां एक अपराधी केबल के साथ खदान के अंदर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक ने अपने तीनों साथी के नाम गोविंद कुमार, सोनू कुमार और सुंदर कुमार बताया.
पंपिंग के लिए केबल रखा गया था खदान में : प्रबंधक
इधर, प्रबंधक नारायण हांसदा ने बताया कि पंपिंग के लिए केबल खदान के अंदर रखा गया था. वहां अपराधियों ने 35 फीट केबल काट कर ले जाने का प्रयास किया. खदान तीन किलोमीटर के रेंज में फैला हुआ है. चार तल्ला होने के कारण अन्य अपराधी कहीं छिप गये हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है