Dhanbad News : बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना वर्कशॉप इन दिनों लोहा चोरों का चरागाह बन गया है. मंगलवार की देर रात वर्कशॉप की बाउंड्री वॉल तोड़कर चोर माल वाहक पर लाखों रुपए के कीमती पार्ट्स व अन्य सामग्री ले भागे. हालांकि दोबारा माल वाहक लेकर पहुंचे चोरों के दल से क्षेत्र के दूसरे लोहा चोर गिरोह के सदस्य भिड़ गए. दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होने लगी. दोनों पक्षों एक दूसरे पर पथराव भी किया. बताया जाता है कि कई दिनों से चोरों का दल वर्कशॉप के पिछले हिस्से की टूटी दीवार के समीप से मालवाहक खड़ा कर वर्कशॉप में पड़े लोहा एवं पार्ट्स की चोरी की जा रही है. इसी बीच चोरों के एक स्थानीय गैंग ने अपने क्षेत्र में बाहरी चोरों के आने पर आपत्ति जतायी. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी केके सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. परंतु किसी ने लिखित नहीं दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें