भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी गेट नंबर एक में अरशद खान नामक व्यक्ति के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. भुक्तभोगी अरशद खान के ससुर मोहम्मद फिरोज खान ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी बेटी और पूरा परिवार उनके घर शमशेर नगर चले गये थे. रविवार की रात करीब नौ बजे जब बेटी वापस अपने घर पहुंची और मुख्य दरवाजा का ताला खोला, तो दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा अंदर की तरफ से बंद था. इसके बाद बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. किसी तरह दीवार फांदकर अंदर घुसे. दरवाजा अंदर से खोला गया. कमरे में जाने पर अलमारी खुली थी. उसका सामान बिखरा पड़ा था. वहीं लॉकर में रखे लगभग सात लाख के गहने और 18 हजार नकद गायब थे. उन्होंने रविवार को इसकी घटना भूली ओपी को दी. अरशद खान रांची में शिक्षक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें