Dhanbad News: बरसात से पहले नहीं हुई कोई तैयारी, इस बार भी डूबेगा लक्ष्मी नगर
धनबाद का लक्ष्मी नगर इस बार भी बरसात में जलजमाव व नाली के पानी में डूब जायेगा. इस इलाके के लोग वर्षों से सड़क व नाला के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
By ASHOK KUMAR | May 27, 2025 1:19 AM
धनबाद.
धनबाद का लक्ष्मी नगर इस बार भी बरसात में जलजमाव व नाली के पानी में डूब जायेगा. हुंडई शोरूम व अन्नपूर्णा शॉपी के ठीक पीछे स्थित इस इलाके के लोग वर्षों से सड़क व नाला के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. नतीजा, हर साल बारिश में यहां के मकान पानी में आधे डूब जाते हैं और लोग अपना घर छोड़ने को विवश हो जाते हैं. पिछले साल नगर निगम की टीम ने 140 फीट लंबी सड़क और पक्के नाले के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ. आज भी इलाके में ना पक्की सड़क है और ना ही नाला की व्यवस्था. यहां बेतरतीब जल निकासी व निर्माणाधीन बड़ी इमारतों के कारण नाले का रास्ता ब्लॉक हो गया है. फिलहाल कच्चा नाला ही पूरे क्षेत्र की जल निकासी का एकमात्र सहारा है, जो अवरुद्ध होता जा रहा है. बरसात के मौसम में इस कॉलोनी में बगल की आठ लेन सड़क से भी पानी प्रवेश करता है. ऐसेमें जलजमाव की समस्या और भी विकट हो जाती है.
संक्रमण व बीमारियों का रहता है खतरा
बरसात के समय बारिश का पानी और नाली का गंदा पानी घरों में घुस जाता है. इससे न केवल घरों का सामान खराब होता है, बल्कि संक्रमण व बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे तंग आकर कई परिवार अपना घर छोड़ दूसरी जगह शिफ्ट हो गये हैं. उनके घर अब वीरान पड़े हैं और ताले लगे हुए हैं.
क्या कहते हैं लोग
राजेश दुबे :
कई बार विधायक, जिला प्रशासन व नगर निगम से लिखित शिकायत की है, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है. लगता है इस बरसात भी हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मेरा भतीजा किशोर कुमार दुबे अपना घर छोड़ यहां से पलायन कर चुका है. बरसात के मौसम में यहां रहना मुश्किल हो जाता है.
राममूरत सिंह :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .