Dhanbad News: इ-स्कूटी की बैट्री फटने से तीन बाइक जलकर राख

Dhanbad News: कार्मिक नगर में बीसीसीएल ए टाइप क्वार्टर के गैराज में चार्जिंग के दौरान फटी स्कूटी की बैट्री

By MANOJ KUMAR | March 26, 2025 2:52 AM
an image

Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल के ए टाइप क्वार्टर के गैराज में खड़ी ई-स्कूटी की बैट्री फट गयी. इससे ई-स्कूटी के साथ गैराज में खड़े अन्य दो बाइक भी जलकर पूरी तरह राख हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे की है. बीसीसीएल कर्मी बबलू रजवार दोपहर खाना खाने के लिए अपनी ई-स्कूटी से कार्मिक नगर स्थित ए टाइप क्वार्टर, आइए 120-126 पहुंचे. अपनी ई-स्कूटी को गैराज में पार्क कर अपने क्वार्टर में चले गये. गैराज में दो अन्य बाइक भी खड़ी थी. अचानक जोरदार आवाज के साथ ई-स्कूटी की बैट्री फट गयी. तेज आवाज सुनकर बबलू घर से बाहर निकले. देखा की गैराज से आग की लपटें निकल रही हैं. इसी दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ई-स्कूटी के साथ गैराज में खड़ी दो बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गयी. बीसीसीएलकर्मी बबलू रजवार ने बताया कि गैराज में ई-स्कूटी खड़ी करने के बाद उसे चार्जिंग में लगाकर वह खाना खाने के लिए अपने क्वार्टर में चले गये थे. इसी बीच स्कूटी की बैट्री फटने से हादसा हुआ. गैराज में कोयला और गोईंठा भी रखा हुआ था, जिससे बैट्री फटने से निकली आग की लपटें फैल गयी. दोनों खड़ी बाइक की टंकी में पेट्रोल होने से आग तेजी से भड़की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version