Dhanbad News: बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने चेकिंग लगा कर पकड़ा
Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंड्राहाट रोड में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर चोरी की पांच बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों को धनबाद जेल भेज दिया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. बताया जाता है कि अपराधी बाइक चोरी कर पिंड्राहाट की ओर भाग रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी.
एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई
गिरफ्तार तीनों युवकों का रहा है आपराधिक इतिहास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है