Dhanbad News: चोरी की तीन बाइक बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार
धनबाद थाना की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी विकास राम और लालाडीह निवासी लालू कुरैशी शामिल हैं.
By ASHOK KUMAR | May 17, 2025 1:36 AM
धनबाद.
धनबाद थाना की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी स्व. विश्वनाथ राम के पुत्र विकास राम और लालाडीह निवासी अब्दुल कुरैशी के पुत्र लालू कुरैशी को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक जब्त की गयी. यह जानकारी शुक्रवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने धनबाद थाना में दी. मौके पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, एसआइ सुजीत कुमार सिंह, मुकेश हेंब्रम व अन्य मौजूद थे.
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई
डीएसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली था कि बाइक चोर गिरोह धनबाद में सक्रिय है. उसके बाद एसआइ सुजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन का किया गया. टीम ने पहले रांगामाटी निवासी विकास राम को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी. वहीं लालू कुरैशी के घर से दूसरी बाइक बरामद हुई. तीसरी बाइक खड़काबाद निवासी तापस गोरांई के घर से बरामद की गयी. पता चला कि यह बाइक विकास ने झूठ बोलकर तापस को बेची थी.
सात से दस हजार रुपये तक में बेचते थे चोरी की बाइक
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक इसके पहले भी दर्जनों बाइक चुराकर जिला के विभिन्न लोगों को बेच चुके हैं. ये लोग चोरी की बाइक सात से 10 हजार रुपये तक में बेच देते हैं. छापेमारी टीम में एसआइ सुजीत कुमार सिंह, एसआई मुकेश हेंब्रम, एसआइ राम कृष्णा मार्डी व एएसआइ शीला लकड़ा एवं सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .