Dhanbad News : ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र की निचितपुर टाउनशिप के समीप बिजली तार खींचने के लिए रखे लोहे के दो खंभे चोरी कर ले जाते हुए रविवार की देर रात मोहलीडीह के ग्रामीणों ने तीन नाबालिगों को धर दबोचा. चौथा बालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गये तीनों वेस्ट चंदौर पहाड़ी के निवासी हैं. ग्रामीणों ने तीनों किशोरों को ईस्ट बसुरिया ओपी के हवाले कर दिया. इस बाबत ईस्ट बसुरिया पुलिस ने उप मुखिया मो जमील अख्तर की शिकायत पर चार नाबालिगों के पर कांड अंकित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें