Dhanbad News : पुलिस ने सोमवार को प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास आसनसोल पैसेंजर से उतरी महिला की चांदी की चेन एवं सोने का लॉकेट झपट भागने वाले तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि 28 जून रात आठ बजे उक्त ट्रेन से उतरकर एक महिला प्रधानखंता स्थित अपने घर पैदल जा रही थी. इसी बीच घात लगाए तीन अपराधियों ने महिला को घेर उसके गले की चेन व लाकेट छीन लिया. वहां गश्ती पुलिस मौजूद थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे गोलू केसरी को पकड़ा. कतरास निवासी गोलू केसरी की निशानदेही पर पुलिस ने बाकी दो बदमाशों को कतरास श्यामडीह मोड़ व सलानपुर गांव से छापामारी कर धर दबोचा. घटना में संलिप्त बाकी बदमाशों का नाम प्रेम उर्फ सौरभ साहनी व सचिन गोस्वामी बताया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें