भारतीय सैनिकों के सम्मान में देवसेना की ओर से सोमवार को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें सभी धर्म, जाति और दलीय बंधन तोड़कर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. नेतृत्व करते हुए युवा व्यवसायी सह भाजपा नेता एलबी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक बन चुका है. भारतीय सैनिकों ने दिखा दिया कि वह दुश्मन को मिट्टी में मिला सकते हैं. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत बदल चुका है. प्रधानमंत्री ने सीधा संदेश दिया कि छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं. युवा नेता कुंभनाथ सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आभार है. देश के उन वीर सैनिकों के प्रति जिन्होंने हर जोखिम को उठाकर भारत की अस्मिता की रक्षा की.
संबंधित खबर
और खबरें