Dhanbad News : कांग्रेस संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत कार्यक्रम में शीर्ष नेताओं ने दिया प्रशिक्षण

बोले डॉ सिरिवेला -हर गांव, टोला व बूथ तक संगठन को बनाना है मजबूत

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 23, 2025 2:18 AM
an image

संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत धनबाद के ब्लेसिंग हॉल में मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने व संचालन धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि कांग्रेस के पुनर्गठन की ऐतिहासिक पहल है. पार्टी का लक्ष्य है कि हर गांव, हर टोला व बूथ तक कांग्रेस की विचारधारा पहुंचे और संगठन मजबूत हो. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत होगी, तभी चुनावी जीत सुनिश्चित होगी. मंडल कांग्रेस कमेटी में 12 पदाधिकारी होंगे, जिनमें दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव शामिल होंगे. सभी चयनित सदस्य पंचायत और बूथ क्षेत्र से होंगे. प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष मिलकर ग्रामसभा आयोजित कर कमेटियां गठित करेंगे. सभी पदाधिकारी अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाना सुनिश्चित करेंगे. ‘संगठन सृजन वर्ष 2025’ के तहत आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ना सिर्फ धनबाद, बल्कि बोकारो और गिरिडीह जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष, नगर पर्यवेक्षक, मंडल अध्यक्ष और पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक में यह थे उपस्थित :

लोकतंत्र को कमजोर कर ही भाजपा : केशव प्रसाद कमलेश

अभी से एकजुट हो जायें सभी नेता व कार्यकर्ता : अजय दुबे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version