Dhanbad News: युवती के यौन शोषण में तोपचांची का युवक गिरफ्तार
Dhanbad News: शादी का प्रलोभन देकर डेढ़ साल से कर रहा था शोषण
By OM PRAKASH RAWANI | July 20, 2025 1:16 AM
Dhanbad News: शादी का प्रलोभन देकर डेढ़ साल से कर रहा था शोषण Dhanbad News: बोकारो की रहने वाली युवती को शादी का प्रलोभन देकर हाउसिंग कॉलोनी के एक फ्लैट में एक साल से ज्यादा समय तक यौन शोषण के आरोप में युवक के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी तोपचांची थाना क्षेत्र के पांडेडीह निवासी ब्रजेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.
एमआर का काम करता है आरोपी
युवती ने पुलिस को बताया कि वह चंद्रपुरा में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. इसी दौरान मेडिकल रिप्रजेंटिव (एमआर) का काम करने वाले ब्रजेश पांडेय ने दोस्ती हो गयी. दोनों फोन पर बात करने लगे. इस बीच ब्रजेश ने उसे 2023 में हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने फ्लैट में बुलाया. वहां जाने पर कहा कि तुमसे शादी करना चाहता हूं और प्रलोभन में आकर उसने हामी भर दी. उसके बाद उसने कई बार उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच 2024 में प्रेगनेंट हो गयी, तो युवक ने उसे दवा खिलाकर बच्चा गिरवा दिया. मार्च 2025 तक फ्लैट पर बुलाकर यौन शोषण किया. इस दौरान युवक ने लगभग 171400 रुपये भी ले लिया. शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक शादी से मुकर गया. इसके बाद धनबाद थाना पहुंच कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .