Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : हैवी ब्लास्टिंग में घायल ट्रैक्टर चालक की मौत

Dhanbad News : हैवी ब्लास्टिंग में घायल ट्रैक्टर चालक की मौत

0
Dhanbad News : हैवी ब्लास्टिंग में घायल ट्रैक्टर चालक की मौत

पुटकी.

पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से गुरुवार की दोपहर की गयी हैवी ब्लास्टिंग के दौरान घायल ट्रैक्टर चालक सियालगुदरी बस्ती निवासी लालू बाउरी ( 50) की मौत शुक्रवार को रांची में इलाज के क्रम हो गयी. इसके बाद लालू के परिजन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार की सुबह लालू का शव पीबी एरिया मेन गेट पर रखकर धरना पर बैठ गये. करीब 12 घंटे तक चले आंदोलन के पश्चात प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपया मुआवजा व एवं एक आश्रित को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन देने पर सहमति जतायी. इसके बाद रात करीब आठ बजे पुटकी सीओ विकास आनंद, पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, पीबी एरिया जीएम जेएस महापात्रा, आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक हरिहर चौहान, मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी के समक्ष धनबाद सांसद ढुलू महतो ने मृतक के पत्नी को एक लाख रुपये नकद व चार लाख का चेक सौपा. वहीं सांसद श्री महतो ने बताया कि शेष राशि पांच लाख रुपये अगले दो दिनों में व दशकर्म के उपरांत उसके एक आश्रित को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिया जायेगा. आंदोलन कर रहे लोगों में मृतक की पत्नी सखी देवी, पुत्र अजय बाहरी, पुत्री पूजा, आरती, सुमन, पूर्व प्रमुख भानुप्रताप, मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी, दीपक सिंह चौधरी, हीरालाल शर्मा, दिनेश रवानी, बबलू सिंह, राजू सिंह, कैश आलम, बालेश्वर बाउरी, प्रमोद साव, श्रीमंत बाउरी, रऊफ शेख, शाहरुख खान आदि शामिल थे.

क्या है मामला :

गौरतलब है कि एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की गयी हैवी ब्लास्टिंग में लालू बाउरी घायल हो गये. लालू पुटकी 17 नंबर झोपड़िया धौड़ा में ट्रैक्टर में ईंट लोड कराने पहुंचे थे. वह ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, इसी दौरान पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा उड़कर आया और लालू के सिर पर गिरा. मामले में पुटकी 13 नंबर निवासी कैश आलम की लिखित शिकायत पर गोपालीचक कोलियरी पीओ एलएल बर्णवाल, मैनेजर अभिराज कुमार, ब्लास्टिंग इंचार्ज तिवारी ( सभी बीसीसीएल कर्मी ) के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर हरिहर चौहान के विरुद्ध पुटकी थाना इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version