Home बिहार बेतिया bhagalpur news. भागलपुर की सोनल को मिला गोल्ड मेडल

bhagalpur news. भागलपुर की सोनल को मिला गोल्ड मेडल

0
bhagalpur news. भागलपुर की सोनल को मिला गोल्ड मेडल

भागलपुर भागलपुर की छात्रा सोनल ने पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से सोशियोलॉजी में मास्टर ऑफ आर्ट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. बठिंडा स्थित पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उसे प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया है. मालूम हो कि सोनल भागलपुर निवासी वीणा सिंह और निर्मल कुमार सिंह की पुत्री है. उसने पल्स टू तक की पढ़ाई भागलपुर के माउंट असिसि स्कूल की थी. खेल ज्ञानोत्सव के लिए पंजीकरण अब 25 मार्च संवाददाता, भागलपुर. मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के लिए पंजीकरण की तिथि 25 मार्च तक विस्तारित की गयी है. मालूम हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव का आयोजन छठी से ले कर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के बीच किया जाएगा. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच स्थानीय खेलों को लेकर विश्व स्तर पर के खेलों के बारे में ज्ञान प्रदर्शित करने एवं मित्रवत प्रतिस्पर्घा की भावना को जागृत करना है. मालूम हो कि 23 मार्च को जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के पहले राउंड का आयोजन किया जाएगा. 24 मार्च को दूसरे, 25 मार्च को तीसरे और 26 मार्च को चौथे राउंड का जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जबकि प्रमंडल स्तर पर भागलपुर में ऑफ लाइन प्रतियोगिता का आयोजन सात अप्रैल को किया जाना है. राज्य स्तर पर ऑफ लाइन प्रतियोगिता का आयोजन 17 अप्रैल को निर्धारित है. प्रतियोगिता के संदर्भ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शंकरण ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को तिथि, स्थान एवं समयानुसार आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version