Dhanbad News : बैंकमोड़ फ्लाइओवर मरम्मत के दौरान वैकल्पिक रूट में कम होने लगा दबाव

सरिया के साथ कंक्रीट ढलाई का शुरू हुआ काम, कंपनी का दावा, 30 दिनों के समय अवधि में पूरा हो जायेगा काम

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 16, 2025 2:01 AM
feature

बैंकमोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत को लेकर वैकल्पिक रूट पर ट्रैफिक दबाव कम होने लगा है. बुधवार की तुलना में गुरुवार को सड़कों पर जाम की समस्या नहीं थी. रणधीर वर्मा चौक सहित एक-दो जगहों पर पांच से दस मिनट के लिए जाम की समस्या हुई. रणधीर वर्मा चौक पर एंबुलेंस फंस गयी है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से तुरंत जाम को क्लियर कर दिया गया. फ्लाइओवर के पास सुभाष चौक में भी थोड़ी जाम की समस्या थी. बरमसिया व श्रमिक चौक के पास आज जाम नहीं दिखा. गुरुवार को जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस नजर आये. इधर, फ्लाइओवर पर सरिया के साथ कंक्रीट ढलाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. सेनफिल्ड कंपनी के संजोग गोटीवाले ने कहा कि 30 दिनों के समय अवधि के अंदर ज्वाइंट व बिटूमिनस का काम पूरा कर दिया जायेगा. इधर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि फस्ट फेज का काम पूरा होने के बाद बेयरिंग बदलने का काम होगा. उपायुक्त से अनुमति मिलने के बाद बेयरिंग का भी काम किया जायेगा. फ्लाइओवर पर जलापूर्ति पाइप लाइन के लिए पीएचइडी का भी सहयोग लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version