बैंकमोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत को लेकर वैकल्पिक रूट पर ट्रैफिक दबाव कम होने लगा है. बुधवार की तुलना में गुरुवार को सड़कों पर जाम की समस्या नहीं थी. रणधीर वर्मा चौक सहित एक-दो जगहों पर पांच से दस मिनट के लिए जाम की समस्या हुई. रणधीर वर्मा चौक पर एंबुलेंस फंस गयी है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से तुरंत जाम को क्लियर कर दिया गया. फ्लाइओवर के पास सुभाष चौक में भी थोड़ी जाम की समस्या थी. बरमसिया व श्रमिक चौक के पास आज जाम नहीं दिखा. गुरुवार को जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस नजर आये. इधर, फ्लाइओवर पर सरिया के साथ कंक्रीट ढलाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. सेनफिल्ड कंपनी के संजोग गोटीवाले ने कहा कि 30 दिनों के समय अवधि के अंदर ज्वाइंट व बिटूमिनस का काम पूरा कर दिया जायेगा. इधर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि फस्ट फेज का काम पूरा होने के बाद बेयरिंग बदलने का काम होगा. उपायुक्त से अनुमति मिलने के बाद बेयरिंग का भी काम किया जायेगा. फ्लाइओवर पर जलापूर्ति पाइप लाइन के लिए पीएचइडी का भी सहयोग लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें