
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोड़ापीपल के समीप दिल्ली कोलकाता लेन में सोमवार की सुबह ट्रेलर संख्या (एनएल 01 एबी 9447) की चपेट में आने से मदयडीह-तोपचांची निवासी सुभाष साव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं टैंकर चालक मदयडीह निवासी दीपक कुमार व ट्रेलर चालक कोडरमा निवासी कोडरमा निवासी विनोद यादव घायल हो गये. विनोद की स्थिति गंभीर है.
कैसे हुई घटना :
जीटी रोड का मेंटेनेंस कार्य देख रही कंपनी एसथ्रीजी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी सुभाष साव व टैंकर चालक दीपक सड़क की डिवाइडर पर लगे पौधों में टैंकर से पानी डाल रहे थे. इसी दौरान राजगंज की ओर से दिल्ली कोलकाता लेन में तेज गति से आ रहे टेलर ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रेलर सुभाष साव को अपनी चपेट में लेते हुए डिवाइडर में चढ़कर डिवाइडर में लगे तार के अवरोध में फंस गया. मौके पर ही सुभाष की मौत हो गयी. वहीं ट्रेलर चालक बिनोद यादव का पैर टूट गया. टैंकर चालक दीपक को भी गंभीर चोट लगी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गये. ट्रेलर दिल्ली लेन से घूमकर सर्विस लेन के डिवाइडर पर चढ़ गया. घटना की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. यहां ट्रेलर चालक बिनोद कुमार ने बताया कि वह गुजरात से रेलवे का सामान लेकर चितरंजन कारखाना जा रहा था. रात में नहीं सोने के वजह से उसकी आंख लगने से यह घटना हुई. सुभाष साव के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. सुभाष अपने पीछे पत्नी एक बेटा व एक बेटी छोड़ गये हैं.छह लाख में हुआ समझौता :
घटना के बाद भाजपा नेता प्रेम महतो अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. एक घंटे तक चली वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतक की पत्नी यशोदा देवी को छह लाख रुपये मुआवजा व पारिवारिक लाभ देने पर सहमति बनी. तत्काल कंपनी की ओर से दाह संस्कार के लिए 50 पचास हजार रुपये दिये. इसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण अपने घर लौट गये. मौके फर धनंजय महतो, दौलत महतो आदि मौजूद थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है