Home झारखण्ड जमशेदपुर Jamshedpur News : मतदाता सूची त्रुटिरहित हो, बीएलओ के सत्यापन के बाद ही हटेंगे नाम : उपायुक्त

Jamshedpur News : मतदाता सूची त्रुटिरहित हो, बीएलओ के सत्यापन के बाद ही हटेंगे नाम : उपायुक्त

0
Jamshedpur News : मतदाता सूची त्रुटिरहित हो, बीएलओ के सत्यापन के बाद ही हटेंगे नाम : उपायुक्त

डीसी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, लिये सुझाव

Jamshedpur News :

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कार्य त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है. इसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ संपर्क बनाये रखें और निष्पक्ष कार्य में सहयोग करें. राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट या कार्यकर्ता अधिकतम 10 आवेदन प्रपत्र बीएलओ को जमा कर सकते हैं.

बैठक में राजनीतिक दलों ने औद्योगिक क्षेत्रों और शहरी बस्तियों में अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए अभियान चलाने की मांग की. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि गैर-चुनावी वर्ष में संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची से नाम हटाये जायेंगे. इसके अलावा, निर्वाचन व्यय की दरों की समीक्षा और व्यय आकलन प्रक्रिया को अधिक व्यवहारिक बनाने की मांग भी उठी, जिस पर उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में दर निर्धारण में राजनीतिक दलों की राय ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version