Train Route Change: ट्रेनों के रूट बदले, सफर करने से पहले जान लें ये लेटेस्ट अपडेट
Train Route Change: रेलवे की ओर से ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. 19 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | February 19, 2025 4:11 AM
Train Route Change: धनबाद-ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. 19 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और डीडीयू के बदले कानपुर, लखनऊ और डीडीयू होकर चलेगी. मंगलवार को रवाना हुई 12329 सियालदह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज और कानपुर के स्थान पर डीडीयू, वाराणसी, जंघई, उन्नाव और कानपुर होकर चलेगी. 25 फरवरी को भी इसी मार्ग से चलेगी.
नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 18 घंटे लेट
ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी धनबाद होकर चलने वाली 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब 18 घंटे विलंब से चली. सुबह 6.33 बजे की जगह रात 12.40 तक आने की उम्मीद थी. 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस करीब 16 घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन भी रात 12 बजे के बाद धनबाद पहुंचने की उम्मीद थी. जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 9.50 मिनट देर पहुंची. सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से पहुंची. मंगलवार शाम भी नयी दिल्ली से चलने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस विलंब से रवाना हुई.
नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी 16 घंटे विलंब
हावड़ा राजधानी रात 9:30 तो सियालदह राजधानी रात 9:15 पर खुली. विलंब से चलने से दोनों ट्रेनें बुधवार को भी देर से आएंगी. शाम 5:40 पर नयी दिल्ली चलने वाली नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस रात 11:00 बजे चलायी गयी. अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दोपहर 12:50 के बदले देर रात 11:30 पर चली. देर से चलने से बुधवार को देर से आयेगी.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .