Dhanbad News: किशोर विद्यार्थियों के समग्र विकास में सशक्त भूमिका निभायेंगे शिक्षक
क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ‘एडोलसेंट एजुकेशन प्रोग्राम” पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया.
By ASHOK KUMAR | July 28, 2025 12:03 AM
धनबाद.
क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ‘एडोलसेंट एजुकेशन प्रोग्राम” पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया. इसमें 98 शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर विद्यार्थियों की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक चुनौतियों को समझते हुए शिक्षकों को उनके समग्र विकास में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित करना था.
प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम का बताया महत्व
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद प्रधानाचार्या शर्मिला सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने शिक्षकों को भविष्य के निर्माणकर्ता बताते हुए इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया. वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शारदा महाजन और होली मदर एकेडमी, कतरास के शिक्षक नवीन चक्रवर्ती ने रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यक्रम का नेतृत्व किया. दोनों ने किशोरों से जुड़े विषयों जैसे मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, नैतिक मूल्यों और शिक्षक-विद्यार्थी संवाद पर व्याख्यान दिया. इस दौरान वीडियो विश्लेषण, रोल प्ले, टीम प्रस्तुति, पाठ योजना निर्माण, गीत-संगीत, योग और समूह चर्चा जैसी गतिविधियां भी हुईं. समापन सत्र में शिक्षकों ने प्रशिक्षण को अत्यंत व्यवहारिक, ज्ञानवर्धक और संवेदनशीलता से परिपूर्ण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .