Dhanbad News: गिरा ट्रांसफॉर्मर व पाेल, कई इलाकों में घंटों बिजली गुल

भूली बाइपास के समीप मंगलवार की सुबह 33 केवीए का ट्रांसफॉर्मर व पोल गिरने तथा धैया के समीप अंडरग्राउंड केबल में खराबी की वजह से लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

By ASHOK KUMAR | July 16, 2025 2:28 AM
an image

धनबाद.

भूली बाइपास के समीप मंगलवार की सुबह 33 केवीए का ट्रांसफॉर्मर व पोल गिरने तथा धैया के समीप अंडरग्राउंड केबल में खराबी की वजह से लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार भूली बाइपास के समीप पोल क्षतिग्रस्त होने से भूली के साथ नवाडीह व पॉलेटेक्निक सबस्टेशन को बिजली की सप्लाई बाधित हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की सुबह बिजली का पोल पहले झुका बाद में गिर गया. इससे पास में लगा ट्रांसफॉर्मर भी गिर गया. सूचना मिलने के साथ तीनों सबस्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. जेबीवीएनएल की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. क्रेन मंगवाकर बिजली के खंभे को सीधा किया गया. बाद में पोल को जाम किया गया. बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होने की वजह से तारों को भी नुकसान पहुंचा. बाद में तारों को बदलने का कार्य किया गया. देर रात खराबी दुरुस्त कर तीनों सबस्टेशन के संबंधित इलाकों में बिजली बहाल की गयी.

यूजी केबल में आयी खराबी

लगातार बारिश में लोकल फॉल्ट ने बढ़ायी परेशानी

लगातार हो रही बारिश से जेबीवीएनएल के उपकरणों में खराबी आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. खासकर लोकल फॉल्ट की वजह से विभिन्न इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. हीरापुर, भिस्तिपाड़ा, सरायढेला के कार्मिक नगर, देव विहार कॉलोनी, वासेपुर, बैंक मोड़ के झरिया रोड, मटकुरिया, कुसुम विहार, आदर्श नगर, हाउसिंग कॉलोनी, बरटांड़, धैया के लोहारकुल्ही, पुराना बाजार, मनइटांड़, दहुआटांड़, गजुआटांड़ समेत अन्य इलाकों के ट्रांसफॉर्मरों में लगे फ्यूज व जंफर में खराबी आने की सूचना जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज करायी गयी. इसके बाद धीरे-धीरे सभी इलाकों में फॉल्ट को दूर कर बिजली सेवा बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version