Dhanbad News : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी के चार नंबर सबस्टेशन में सोमवार की रात अपराधियों ने धावा बोलकर विद्युत प्रवाहित ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर ले जाने का प्रयास किया, परंतु दलाहीटांड बस्ती के लोगों के जग जाने के कारण अपराधियों की मंशा विफल हो गयी. ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से दलाहीटांड़ में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बताया जाता है कि अपराधियों ने तीसरी पाली में धावा बोलकर सबस्टेशन में कार्यरत कर्मी स्विच बोर्ड अटैंडेंट इंद्रमोहन बेलदार, सुरेश मंडल, फोरमैन उमेश को बंधक बनाया, उसके बाद अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर का विद्युत संयोग हटाया. उसके बाद उसका तेल बहा दिया. फिर चेन लगाकर ट्रांसफॉर्मर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि बिजली कटने से ग्रामीण जग गये और अपराधी ट्रांसफॉर्मर ले जाने में सफल नहीं हो सके. इस सबस्टेशन में पहले भी इस तरह की घटना कई घट चुकी है. इस मामले में कोलियरी के अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त किया गया है, जिसका अनुमानित नुकसान 73 हजार रुपया आंका गया. इस मामले में तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी के लिए शिकायत दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें