Dhanbad News: बारिश में खराब हुए ट्रांसफॉर्मर, टूटे बिजली के तार, सुबह से शाम तक बिजली गुल

शहर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी तेज हवा व बारिश के कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप हो गयी.

By ASHOK KUMAR | March 22, 2025 1:44 AM
feature

धनबाद.

शहर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी तेज हवा व बारिश के कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप हो गयी. आज सुबह से ही तेज हवा के साथ हुई बारिश में शहर के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में इंसुलेटर पंक्चर हो गये. वहीं कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ों के डाल टूट कर गिर गये. वहीं डीवीसी से जेबीवीएनएल के सबस्टेशन तक आने वाली ट्रांसमिशन लाइन में भी खराबी आ गयी. इससे पूरे शहर में सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही. शहर के अलग-अलग जगहों पर आयी खराबी को दूर कर देर रात तक विभिन्न इलाकों में बिजली बहाल की गयी.

इन जगहों पर बिजली के तार पर गिरे पेड़ों की डाल

स्टीलगेट में ट्रांसफॉर्मर हुआ खराब, अन्य जगहों पर भी आये फॉल्ट

बारिश के साथ हुई थंडरिंग के कारण शहर के स्टीलगेट के पास डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इससे स्टीलगेट व आस-पास के इलाकों में बिजली सप्लाई शुक्रवार को ठप रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दोपहर में खराब ट्रांसफॉर्मर को खंभे से उतारकर रिपेयरिंग के लिए टीआरडब्ल्यू भेजा. शुक्रवार देर रात तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम किया गया. वहीं हीरापुर, पांडरपाला, नया बाजार, मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में ट्रांसफॉर्मरों में फॉल्ट आने की सूचना है. ऐसे में इन इलाकों में भी घंटों बिजली बाधित रही.

दो दिन में 30 से ज्यादा इलाकों में इंसुलेटर हुए खराब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version