Dhanbad News: 31 घंटे बाद चालू हुई एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग, प्रबंधन से एसपी से की शिकायत

Dhanbad News: अज्ञात वाहन के धक्के से मवेशी की मौत के बाद मुआवजे को लेकर लोगों किया था रोड जाम

By OM PRAKASH RAWANI | May 29, 2025 12:27 AM
feature

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया फाटक में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से निरसा खटाल निवासी राजू यादव की भैंस की मौत मामले में मुआवजे को लेकर रोड जाम 31 घंटे के बाद समाप्त हुआ. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने निरसा-जामताड़ा रोड पर सिंदरी मोड़ के पास जाम कर एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी थी. बुधवार की शाम पांच बजे ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई. आंदोलन का नेतृत्व योगेंद्र यादव व अन्य रहे थे. वार्ता के लिए प्रबंधन पक्ष द्वारा विधायक अरूप चटर्जी से संपर्क किया गया. विधायक श्री चटर्जी ने योगेंद्र यादव से बात कर ट्रांसपोर्टिंग चालू करायी. विधायक ने प्रबंधन से वार्ता कराने का भरोसा दिया. जाम के कारण निरसा-जामताड़ा रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी.

प्रबंधन ने की कार्रवाई की मांग

इधर, 31 घंटे तक एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप करने के मामले में प्रबंधन ने एसपी व निरसा एसडीपीओ से शिकायत की है. प्रबंधन ने शिकायत में कहा है कि पता चला है कि भैंस कहीं और मरी है और उसे लाकर कहीं और रख दिया गया है. एमपीएल के वाहन से कोई घटना नहीं हुई है. आये दिन बकरी-बकरा मरने पर दिन भर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी जाती है. इससे हाइवा चालक, खलासी, मालिक परेशान रहते हैं. एनएच व निरसा-जामताड़ा रोड पर वाहनों के खड़ा रहने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. प्रबंधन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version