अवैध कोयला ला रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल, कुछ ने पानी में कूद कर बचायी जान, खदान के ऊपर 100 फीट दायरे में बनी दरार, प्रबंधन-प्रशासन ने किसी के हताहत होने से किया इंकार
क्या है मामला
कैसे होता है अवैध खनन
पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटना
एक फरवरी 2022 को इसीएल मुगमा एरिया के गोपीनाथपुर, कापासारा एवं बीसीसीएल सीवी एरिया-12 की दहीबाड़ी व कापासारा कोलियरी में एक साथ अवैध खनन के दौरान चाल धंसी थी. उसमें एक दर्जन से भी अधिक लोगों की जान जाने की आशंका जतायी गयी थी.क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
घटना की निरीक्षण करने पहुंचे एसडीपीओ रजत मणि बाखला ने कहा कि भू-धंसान की घटना घटी है. लेकिन, किसी के दबने या मरने की सूचना नहीं है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. इसीएल अधिकारी से सुरक्षा के लिए खदान को चारों ओर तार लगाने के लिए बोला जायेगा.
क्या कहते हैं सीओ
सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि कोयला खनन कम या ज्यादा तो होती ही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पहल की जा रही है. इसके लिए इसीएल, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ठोस पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है