dhanbad news बंद कापासारा आउटसोर्सिंग में चाल धंसी, एक दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका

dhanbad news : अवैध खनन में कई लोगों के दब होने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:59 AM
an image

अवैध कोयला ला रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल, कुछ ने पानी में कूद कर बचायी जान, खदान के ऊपर 100 फीट दायरे में बनी दरार, प्रबंधन-प्रशासन ने किसी के हताहत होने से किया इंकार

क्या है मामला

कैसे होता है अवैध खनन

पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटना

एक फरवरी 2022 को इसीएल मुगमा एरिया के गोपीनाथपुर, कापासारा एवं बीसीसीएल सीवी एरिया-12 की दहीबाड़ी व कापासारा कोलियरी में एक साथ अवैध खनन के दौरान चाल धंसी थी. उसमें एक दर्जन से भी अधिक लोगों की जान जाने की आशंका जतायी गयी थी.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

घटना की निरीक्षण करने पहुंचे एसडीपीओ रजत मणि बाखला ने कहा कि भू-धंसान की घटना घटी है. लेकिन, किसी के दबने या मरने की सूचना नहीं है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. इसीएल अधिकारी से सुरक्षा के लिए खदान को चारों ओर तार लगाने के लिए बोला जायेगा.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि कोयला खनन कम या ज्यादा तो होती ही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पहल की जा रही है. इसके लिए इसीएल, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ठोस पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version