गेल गैस कंपनी अगले माह से बलियापुर रोड स्थित सूर्या रियलकॉन कॉलोनी में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति का ट्रायल शुरू करेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सूर्या रियलकॉन के 50 घरों को पाइप के माध्यम से सीधे गैस की आपूर्ति की जायेगी. जानकारी के अनुसार, सूर्या रियलकॉन से धांगी मोड़ व धांगी मोड़ से कुसुम बिहार तक गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य के साथ पाइप में सप्लाई का ट्रायल पूरा किय जा चुका है. पाइपलाइन में गैस का सप्लाइ भी शुरू कर दी गयी है. अब अंतिम चरण के ट्रायल की तैयारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें