Dhanbad News : कुजामा. त्रिपक्षीय वार्ता के बाद जमसं बच्चा गुट का आंदोलन समाप्त, काम चालू

Dhanbad News : कुजामा. त्रिपक्षीय वार्ता के बाद जमसं बच्चा गुट का आंदोलन समाप्त, काम चालू

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:52 AM
feature

Dhanbad News : तिसरा थाना क्षेत्र के कुजामा में डीओ कोयला लोडिंग में वर्चस्व को लेकर रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों की भिड़ंत के मामले में बुधवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. उसमें लोदना जीएम निर्झर चक्रवर्ती, एजीएम परवेज आलम, तिसरा थानेदार सुमन कुमार व जमसं बच्चा गुट के नेता मौजूद थे. इस दौरान जीएम ने कहा कि मैनुअल लोडिंग के संबंध में कोयला भवन मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. पूर्व में डीओ एलॉटमेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. उसका निर्णय विचार विमर्श के बाद होगा. इस दौरान जीएम द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि स्थानीय को रोजगार के सवाल पर 15 दिनों के बाद बैठक होगी. उसके बाद 15 दिनों से चला आ रहा जमसं बच्चा गुट का धरना समाप्त हो गया. उसके बाद परियोजना का काम चालू हुआ. वार्ता में कार्मिक प्रबंधक डीके सिंह, यूनियन के मल्लू सिंह, प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव, रामबाबू सिंह आदि थे. वार्ता के बाद जमसं बच्चा गुट के सचिव प्रीतम रवानी ने कहा कि 15 दिनों के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो फिर आंदोलन करेंगे.

भाजपा, जमसं व बीसीकेयू का धरना भी समाप्त

लेकिन, जनता श्रमिक संघ ने दे रखी है चक्का जाम की चेतावनीजनता श्रमिक संघ ने देवप्रभा आउटसोर्सिंग चालू को लेकर गुरुवार को लोदना क्षेत्र का चक्का जाम आंदोलन करने की घोषणा की है. जश्रसं असंगठित के क्षेत्रीय सचिव रविकांत पासवान ने कहा कि यूनियन के वरीय नेताओं से बात करने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version