डीएसपी शंकर कामती के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने रविवार की रात पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत बड़बाद जंगल में छापेमारी कर चोरी का ट्रक (जेएच 10 एबी 7616) बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. श्याम लाल महतो, अजय कुमार महतो व बाबूलाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 306/ 2025 दर्ज है. डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. उस ट्रक की चोरी बलियापुर से हुई थी. पकड़े गये लोगों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (जेएच 10 सीयू 7482) बरामद किया है. पुलिस को तीन मोबाइल भी मिले हैं. इस कांड में शामिल कई और लोगों की खोजबीन की जा रही है. छापेमारी में निवर्तमान थाना प्रभारी रुस्तम अली, दारोगा शैलेंद्र कुमार, मैथ्यू एक्का, गुरुदयाल सबर आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें