Dhanbad News: विद्यालय से चुराया टीवी-एसी बरामद, चार गिरफ्तार
Dhanbad News: तीन जुलाई की रात उर्दू प्राथमिक विद्यालय में हुई थी घटना
By OM PRAKASH RAWANI | July 14, 2025 1:42 AM
Dhanbad News: जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर टीवी व एसी चोरी मामले का जोगता पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनलोगों की निशानदेही पर चुराये गये टीवी व एसी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में केंदुआडीह अंचल इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो व जोगता थानेदार पवन कुमार ने थाना परिसर में रविवार को बताया कि तीन जुलाई की रात में उर्दू प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर टीवी व एसी चोरी कर ली गयी थी.
स्कूल की सचिव की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
विद्यालय की सचिव काजल देवी की शिकायत पर जोगता थाना में कांड संख्या 19/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान गुप्त सूचना पर मोदीडीह दो नंबर निवासी निक्की उर्फ भकुआ, हर्ष कुमार सिंह उर्फ टिंकू कुमार, पिंटू सिंह तथा टाटा सिजुआ 1 नंबर निवासी मुकुल उर्फ मकड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उनलोगों ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की. चुराये गये टीवी व एसी को बरामद कर लिया गया है. छापेमारी टीम में पुअनि शीतल उरांव, मोहन बहादुर खत्री, सह अनि संतोष कुमार भगत, विनोद नारायण सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .